Ayodhya: राममय हुआ राजस्थान...गूंज रहा राम का नाम, भगवामय हुआ मरुधरा
Jan 21, 2024, 21:48 PM IST
Ayodhya, Shree Ram Mandir: पूरा देश इस समय राममय हो गया है. हर जगह राम का नाम गूंज रहा है. मरुधरा भी भगवामय हो गया है. कहीं कलश यात्राएं निकाली जा रही है. तो कहीं पर भजन किर्तन चल रहा है. आइए आपको दिखाते हैं चौमूं, अलवर, उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, बीकानेर, झालावाड़ और चुरू की तस्वीरें. देखिए कैसे सब राम धुन में मग्न है. देखिए वीडियो-