आयरन मैन बने शाहरुख, ऋतिक बने थॉर! एवेंजर्स की सेना में होते बॉलीवुड स्टार्स तो ऐसे दिखते
Aug 09, 2023, 20:58 PM IST
Trending Video, What If Avengers Was Made In India : अगर आप मार्वल मुवीज के फैन हैं तो आयरन मैन, स्पाइडर मैन, कैप्टन अमेरिका और हल्क जैसे कैरेक्टर को खूब पसंद करते होंगे. सोचिए कि अगर यही फिल्म हॉलीवुड में न बनकर बॉलीवुड में बनती या फिर ऐसे तमाम सुपरहिरोज के कैरेक्टर की जगह भारतीय हिरो होते तो कैसे दिखते. सोचिए कि आयरन मैन यानि की टोनी स्टार्क की जगह शाहरुख खान होते तो कैसे लगते. चलिए कंफ्यूज मत होइए. आपकी इच्छा का पूरा कर दिया है इस वीडियो ने. वीडियो को रेडिट पर ShadyKaran नाम के यूजर ने शेयर किया है. देखिए वीडियो-