सीता रसोई के लिए राजस्थान से जा रही सामग्री, सीएम भजनलाल बोले-हम भाग्यशाली
Jan 10, 2024, 17:38 PM IST
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि "...हमारे राज्य की राजधानी से वहां (अयोध्या में) आने वाले सभी साधुओं और मेहमानों के लिए 'सीता रसोई' के लिए सामग्री जा रही है, हम निश्चित रूप से बहुत भाग्यशाली हैं. राम हमारे रोम रोम में बसे हैं. दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक केंद्र अयोध्या में बन रहा है.'' देखिए वीडियो-