Meaning of Dreams सपने में दिख रहे हैं मृतक या पूर्वज तो क्या हैं उसके मायने आइए जाने
Aug 22, 2022, 07:50 AM IST
Meaning of Dreams अक्सर हम सपने देखते हैं , कहा जाता है की जो हम सोचते हुए सोते हैं अक्सर उसी से जुड़े हुए ख्याल आते हैं , लेकिन बार -बार एक हि तरह का सपना देखना ये साधारण बात नहीं , क्योंकि बार - बार एक हि तरह का सपना देखने का कुछ मतलब हो सकता है, ऐसे में अगर आप अपनो का सपना देखते हैं यानी अपने मृतक पितरों का सपना देखते हैं तो इसका कुछ मतलब हो सकता है , सपने में दिख रहे हैं मृतक या पूर्वज तो क्या हैं उसके मायने आइए जाने , सपने में मृतकों और पितरों को देखना शुभ है या अशुभ?