Men have Periods पुरुषों को भी होता है मासिक धर्म
Jul 14, 2022, 13:35 PM IST
क्या आपको पता है पुरुषों को भी पीरियड्स आते हैं. सुनकर चौंक गए न आप. पर ये बात सच है. एक सर्वे के दौरान यह बात समझी गई है कि पुरुषों को भी माहवारी जैसी समस्या आती है. इसे आईएमएस कहते हैं. आईएमस एक मेडिकल टर्म है, इसका मतलब इरिटेबल मेल सिंड्रोम है, जब ये लक्षण दिखते हैं तो उन्हें खुद नहीं समझ आता है कि उन्हें हुआ क्या है.तो इस वीडियो में समझिए जब पुरुषों को पीरियड्स के आने के लक्षण क्या क्या है. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)