Chittorgarh : पहली बारिश में छलक उठा मेनाल का झरना, देखिए खूबसूरत नजारा
Sun, 25 Jun 2023-2:27 pm,
Chittorgarh News, Menal Waterfall : चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखंड क्षेत्र में मानसून पूर्व की झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाने से क्षेत्र भर के काश्तकारों के चेहरे खिल गए हैं. मानसून के आने से पहले ही उपखंड क्षेत्र बेगूं में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मेनाल का विशाल जलप्रपात भी शनिवार शाम को ऊपर माल क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश के बाद शुरू हो गया. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर मेनाल का झरना शुरू हो जाने की खबर मात्र से ही क्षेत्र भर के सैलानियों की आंखें चमक उठी. बेगूं उपखंड क्षेत्र में स्थित पर्यटन स्थल मेनाल में 150 फीट की ऊंचाई से पर्वतमाला की गोद में विशाल जलप्रपात गिरता है जो वर्षा काल में देश भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है.