Viral Video : मौत का लाइव वीडियो! अचानक छूट गया ट्रैक्टर का क्लच, और आ गए `यमराज`
Jun 07, 2023, 19:51 PM IST
Viral Video : मुज़फ़्फ़रनगर निवासी युवक की मेरठ में दर्दनाक मौत हो गई. मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मृतक ट्रैक्टर कंपनी में नौकरी करता था. ट्रैक्टर चलाते समय अचानक क्लच छूटने से हादसा हो गया. घटा के बाद से परिवार में शोक की लहर है. मृतक अजय भोपा थाना क्षेत्र के भोकारेहडी का रहने वाला है. देखिए वीडियो-