Jaipur News : तीसरे दिन जेल प्रहरियों का मैस बहिष्कार रहा जारी, कई लोगों की तबीयत बिगड़ी
Jan 15, 2023, 20:08 PM IST
Jaipur News : जेल प्रहरियों का (Jail Workers Protest) मैस बहिष्कार तीसरे दिन भी जारी रहा. इधर जेलर-डिप्टी जेलर्स ने भी भूख हड़ताल का अल्टीमेटम दिया. बता दें कि वेतन विसंगतियों को लेकर जेल प्रहरियों की भूख हड़ताल जारी है. RAC के जवानों के बराबर वेतन बढ़ाने की मांग है. 1998 से वेतन बढ़ाने की मांग चल रही है. 2017 में राज्य सरकार से समझौता हुआ था लेकिन लागू नहीं किया गया.