Mig 21 Crash : फाइटर जेट क्रैश होने से 2 ग्रामीणों की मौत, दोनों पायलट बताए जा रहे सुरक्षित
May 08, 2023, 11:12 AM IST
Mig 21 Crash , Hanumangarh News : हनुमानगढ़ के बहलोलनगर गांव में फाइटर जेट क्रैश हुआ. फाइटर जेट क्रैश होने से एक ग्रामीण की मौत हुई. सदर पुलिस के अनुसार पायलट पूरी तरह सुरक्षित है हनुमानगढ़ के गांव बहलोल नगर में हेलीकॉप्टर क्रेश होकर गिरा. पायलट तथा सह पायलट समय रहते कूद गए. नाली क्षेत्र में पैराशूट की मदद से सकुशल उतरे. हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं. देखिए वीडियो-