दिमाग के विकास में दूध कारगर, क्या है दूध पीने का सही समय
May 31, 2022, 13:40 PM IST
दिमाग के विकास में दूध कारगर. सही समय में पिएं दूध नहीं पड़ जाएगें लेने के देने. क्या है दूध पीने का सही समय. रोजाना रात को सोते वक्त पीयें दूध. हल्का गर्म दूध का करें सेवन. खाली पेट दूध पीना हो सकता है हानिकारक. सुबह खाली पेट दूध पीकर घर से ना निकलें. दूध के लाभ से सभी लोग परिचित हैं. दूध करता है नशों को शांत. अनिद्रा की समस्या को करता है दूर. दिमाग के विकास में मद्दगार. दूध है व्यापक पोषक तत्वों की खुराक .
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)