Rajasthan News: पायलट का पक्ष लेने वाले मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा बने हलवाई
Dec 15, 2022, 19:05 PM IST
Rajasthan News: शादी में रोटियां बेल रहे ये कोई हलवाई नहीं बल्कि अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के मंत्री हैं. जो हल्की हल्की आंच पर रोटियां सेंकने की कला को बखुबी जानते हैं. फिर चाहे वो रोटी आटे की हो या सियासत की. कब आटे की लोई को आकार देना है और कब उसे तवे पर चढ़ाना है. ये भला सचिन पायलट का पक्ष लेने वाले मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा से ज्यादा और कौन जानता होगा. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)