बीकानेर में फोन पर बात कर रहे कलेक्टर को मंत्री रमेश चंद मीणा निकाला बहार
Nov 21, 2022, 20:41 PM IST
बीकानेर में एक कार्यक्रम के दौरान फोन पर बात कर रहे कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा (Panchayat Raj Minister Ramesh Meena) ने बाहर निकाल दिया. नाराज रमेश मीणा कहा- आप यहां से जाइये. तब कलेक्टर बाहर चले गए. मामला ये था कि मंत्री रमेश मीणा मंच से भाषण दे रहे थे और उस वक्त कलेक्टर (Collector) मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे. ऐसा देख मंत्री भड़क गए और कहा कि आप यहां से जाइये. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)