Bharatpur News : 10 साल पहले बंद हुए कुएं में अचानक आया `चमत्कारी` पानी
Dec 23, 2022, 22:14 PM IST
Bharatpur News : भरतपुर जिले के नदबई विधानसभा का गांव गादौली की इन दिनों आसपास के गांव में काफी चर्चा है. क्योंकि ग्रामीणों ने मुताबिक करीब 170 साल पुराने कुएं को 10 साल पहले बंद कर दिया गया था. लेकिन मंगलवार को अचानक कुएं के ऊपर की पट्टियां टूटी और कुएं का पानी ऊपर तक आ गया. जिस पानी से ग्रामीण अपने शरीर के जोड़ों का दर्द इलाज कर रहे हैं. जैसे ही बात आसपास के इलाकों में पता लगी तो भारी संख्या में लोग कुएं पर पहुंच रहे हैं और कुएं का पानी शरीर पर लगाकर अपनी बीमारियां दूर कर रहे हैं. कुएं का पानी ऊपर आते ही, पास ही में स्थित गोपाल जी मंदिर में भजन कीर्तन शुरू कर दिया गया.