Udaipur News : उदयपुर में बदमाशो ने युवक पर किया तलवार से वार, बदमाशो ने सोशल मीडिया पर वायरल की वीडियो
Feb 24, 2023, 15:50 PM IST
Udaipur News : उदयपुर में एक युवक के साथ बार्बरता की गई है. युवक को पहले बाइक पर अर्धनग्न कर बिठा कर युवक पर तलवार से वार किया. इस दौरान प्रवीण नाम के बदमाश ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर वीडियो डाला है. पुलिस अब वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है. वीडियो में तलवार से बदमाश युवक पर वार कर रहे हैं वही वीडियो में चैतावनी भी दे रखी है. लिखा ''कोई भी उठ सकता है''