Mithali Raj Retirement: रिकॉर्ड का दूसरा नाम मिताली राज, आज भी इतने में है नंबर 1

Jun 09, 2022, 17:46 PM IST

मिताली का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 23 साल का रहा,बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 155 वनडे मैचों में कप्तानी की,सबसे ज्यादा 89 वनडे मैचों में जीत दर्ज की,150 से ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने वाली महिला कप्तान,मिताली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7805 रन बनाए ,232 वनडे में 7 शतक और 64 अर्धशतक लगाए,मिताली ने करियर में सिर्फ 12 टेस्ट मैच खेले,43.68 की औसत से 699 रन बनाए,इंटरनेशनल टी-20 मैचों में मिताली ने 89 मैच में 2364 रन बनाए हैं,टी20 इंटरनेशनल में भी मिताली ने 17 फिफ्टी जड़ी हैं,ज्यादा 22 साल 274 दिन के करियर वाली पहली महिला क्रिकेटर,लगातार सबसे ज्यादा 7 फिफ्टी लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर,बतौर कप्तान- मिताली राज ने कुल 155 मैच खेले, 89 में जीत, 63 में हार

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link