MLA Baljeet Yadav ने Congress और BJP को भी वोट नहीं देने की मंशा
Jun 09, 2022, 19:53 PM IST
राज्यसभा चुनाव में बलजीत यादव ने कांग्रेस और बीजेपी को भी वोट नहीं देने की मंशा जताई है.उनका मानना है शायद मेरे वोट की किसी को आवयश्कता नहीं है..फिर भी लोकतंत्र के नाते जो मेरी जनता कहेगी या मेरा मन करेगा उसको वोट देंगे.