MLA Report Card | PALI | सुमेरपुर MLA Joraram Kumawat के कामों का लेखा-जोखा
Feb 15, 2020, 14:48 PM IST
MLA Report Card - सुमेरपुर में बीजेपी ने पूर्व विधायक मदन राठौड़ का टिकट काटकर जोराराम कुमावत पर भरोसा जताया...ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि इस एक साल के कार्यकाल में जोराराम कुमावत कितना सफल हुए....आपको बताएंगे कि विधायक के रूप में जोराराम ने अपने इलाके में क्या काम कराए...और विकास कामों से जनता कितनी संतुष्ट हैं...आने वाले दिनों में विकास के लिए विधायक की प्लानिंग क्या हैं...। लेकिन, सबसे पहले एक नजर सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के इतिहास पर....