Shinzo abe से Modi और भारत की दोस्ती बेहद खास रही
Jul 08, 2022, 16:57 PM IST
Modi and Indias friendship with Shinzo abe , शिंजो आबे और भारत के दोस्ती की कहानी चार बार भारत के दौरे पर आए थे आबे सबसे ज्यादा भारत आने वाले जापान के पहले प्रधानमंत्री हैं. आबे 2006 में पहली बार भारत आए थे दिसंबर 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गए थे वाराणसी .बनारस यात्रा के दौरान पीएम मोदी के साथ गंगा नदी आरती की थी सितंबर 2017 में जब आबे भारत आए तो वो पीएम मोदी के साथ अहमदाबाद गए भारत की पहली बुलेट ट्रेन जापान की मदद से ही बन रही है