मोदी , केजरीवाल, राहुल, ममता ने साथ में खेली होली, देवता और दानव भी साथ आए!
Mar 23, 2024, 21:54 PM IST
Bikaner Holi 2024: फूटबाल मैच तो आपने कई देखे होंगे, पर होली के मौके पर राजस्थान के बीकानेर में एक अनोखा फूटबोल मैच होता हैं. जिसमें एक ओर देवता ओर फ़िल्मी सितारे थे तो दूसरी ओर राजनेता जी हाँ होली के मौके पर मौज मस्ती से भरे इस मैच में होली के रसियों ने अलग अलग रूप धरे, जिसमें कोई राहुल गांधी बने तो कोई पीएम मोदी तो कोई केजरीवाल बना. इस मैच के साथ साथ समाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर कटाक्ष किया गया. देखिए वीडियो-