INS Vikrant पर हेलीकॉप्टर देख रहे मोदी, तुरंत किया ये इशारा
Sep 02, 2022, 15:30 PM IST
आ गया समंदर का शहंशाह विक्रांत, आ गया चीन और पाकिस्तान की मौत का फरमान, आ गया वो योद्धा जिसका इंतजार, जिसके नाम से कांप उठते हैं चीन और पाकिस्तान,,, जी हां,, देश के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज यानी 2 सितंबर को पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर 'आईएनएस विक्रांत' भारतीय नौसेना को सौंप दिया है