Monalisa : घर पर मोनालिसा ने किया ऐसा डांस, बारिश में भी माहौल हो गया गर्म!
Mar 30, 2023, 22:46 PM IST
Monalisa Dance Video : भोजपूरी स्टार मोनालिसा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां मोनालिसा रेड साड़ी में नजर आ रही है. साड़ी पर ब्लैक प्रिटेंड डिजाइन है. गाने में मोनालिसा के एक्स्प्रेशन कमाल के हैं. मोनालिसा की वीडियो देख फैंस अपने आपको रोक नहीं पा रहे. और लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. देखिए वीडियो