Money tips : पैसे न आने से हैं परेशान तो जेब में रखें ये चीज होने लगेगी धनवर्षा
Jan 15, 2023, 09:07 AM IST
Money tips : कुछ लोगों को कड़ी मेहनत और मशक्कत (Hard work) करने के बाद भी वैसा फल नहीं मिलता , उनके पास धन (Money)बहुत मुश्किल से आता है , अगर धन आता भी है तो वो ठहर नहीं पाता ऐसे में हमें ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में ऐसे बताए गए उपाय का पालन करना चाहिए , जिससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे , साथ ही धनवर्षा (Money tips)का लाभ मिले