Money Tips : घर की कलह से मिलेगा छुटकारा, एक उपाय से बदल जाएगी किस्मत
Dec 29, 2022, 13:50 PM IST
Money tips : काजल (Kajal )लगाने से महिला की खूबसूरती (beautiful women )में चार चांद लग जाता है , इसके साथ ही काजल बुरी नजर से बचाने में भी काम आता है , ज्योतिष शास्त्र (Jyotish sastra)में के अनुसार काजल के इन अचूक उपाय से हर समस्या का समाधान होगा , जैसे गृह कलेश और शानि दोष दूर होंगे (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)