राजस्थान में मेहरबान हुआ मानसून, 33 जिलों के लिए खुशखबरी
Aug 16, 2022, 13:36 PM IST
राजस्थान में मानसून जमकर मेहरबान हो रहा है. प्रदेशभर में हो रही अच्छी बारिश के बाद बांध अब लबालब होने लगे. प्रदेश के 479 बांध लबालब हो गए है. जिससे अब बांधों की तस्वीर बदल गई है सबसे ज्यादा कोटा संभाग के बाधों में 90 प्रतिशत पानी की मात्रा दर्ज की गई है.