Live CCTV Video : स्टेशन पर मालगाड़ी का डिब्बा पलटा, पीछे मौत देख Railway प्लेटफॉर्म पर खड़े सहमे लोग
Dec 18, 2022, 22:13 PM IST
CCTV Video : मुरादाबाद रेलवे स्टेशन ( Muradabad Railway station) पर मालगाडी के डिब्बे पलटने का CCTV सामने आया है. मालगाड़ी पलटने का मंजर कितना भयानक था ये आप CCTV मे सीधे देख सकते हैं. हालांकि गाड़ी की स्पीड ज़्यादा नहीं है लेकिन CCTV मे साफ तौर पर देखा जा सकता है की कैसे चलती हुई माल गाडी के डिब्बे बीच ट्रैन से पलटने लगे.