इधर बिहार और Nitish में उलझे रहे सब, उधर असम में Congress के साथ एक और खेल हो गया!
Jan 29, 2024, 21:43 PM IST
Loksahba Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने पाला बदल लिया. जिसको लेकर कल पूरे दिन सत्ता गर्माई रही. लोगों का ध्यान जब बिहार की तरफ था, तभी असम में भी बड़ा खेला हो गया खबर है कि असम में AASU यानी ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन और कांग्रेस के 150 से ज्यादा नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. एक तरफ जहां राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं. वहीं दुसरी तरफ असम में कई नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. इसे लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी कांग्रेस की यात्रा पर तंज कस दिया है.