Mohter`s Day: बछड़े को धूप से बचाने के लिए मां बन गई दिवार, मदर्स डे पर वायरल हुई वीडियो
May 12, 2024, 17:36 PM IST
Mohter's Day Video: अब्बास ताबिश ने कभी कहा था कि एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई 'ताबिश' मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है. मां को परिभाषित कर सके ऐसा कोई शब्द ही नहीं है. आज सोशल मीडिया के जमाने में जहां लोग स्टेटस पर स्टोरिज पर मदर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रही है. जहां आप देख सकते हैं कि गाय अपने बच्चे को धूप से बचाने के लिए दिवार की तरह खड़ी हो गई. देखिए वीडियो-