Mother`s Day : पिल्ले को चप्पल से पीटने वाला था शख्स, मां ने किया कुछ ऐसा की करोड़ों लोग पिघल गए
May 14, 2023, 21:18 PM IST
Mother's Day : आज मदर्स डे पर एक बड़ा ही प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप भी कह देंगे कि आखिर मां तो मां होती है. चाहे वो किसी की भी हो. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पिल्ले को पहले तो डांटता है फिर चप्पल उठा लेता है. तभी मां उसे पंजों से रोकने लगती है. देखिए ये इमोशनल करने वाला वीडियो-