सास बहू ने मिलकर बना दिया तिरंगे रंग का सबसे बड़ा साफा
Aug 16, 2022, 10:31 AM IST
नागौर जिले के सास बहू की जोड़ी इन दिनों चर्चा में है. आमुमन सास बहू के झगडे देखने को मिलते हैं लेकिन नागौर जिले के मूण्डवा के सास बहू की जोड़ी ने इन दिनों मिल जुल कर ऐसा काम किया की हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. इस जोड़ी ने मात्र पांच घंटे में तिरंगे रंग से सबसे बड़ा साफा बना दिया है. सास बहू ने यह भी दावा किया है कि यह साफा महिला द्वारा निर्मित दुनिया का ही सबसे बड़ा साफा है. इस साफे में बीस छोटे साफो के कपड़ों को जोड़ा गया.