Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में सड़क पर दौड़ती मोटरसाइकिल बनी आग का गोला
Jul 20, 2023, 11:05 AM IST
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में सड़क पर दौड़ती एक मोटरसाइकिल अचानक से आग का गोला बन गई. मामला भैंसरोडगढ़ थाना क्षेत्र के बोराव गांव का है, जहां सड़क पर दौड़ती मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार ऑटो सर्विस सेंटर से मोटरसाइकिल की सर्विस करवाने के बाद घर लौट रहा था. इस दौरान अचानक से मोटरसाइकिल की वायरिंग में शॉर्टसर्किट होने की वजह से उसमें आग लग गई. मोटरसाइकिल सवार ने जैसे ही मोटरसाइकिल को सड़क किनारे खड़ा किया, उसमें धूं-धूं कर आग की लपटें उठना शुरू हो गई. इस पर आसपास मौजूद लोग दौड़ कर पानी लाए और मोटरसाइकिल पर डालकर आग पर काबू पाया.