Latest mobile in india भारत में जल्द लॉन्च होगा 200MP कैमरे वाला Motorola का शानदार फोन जाने क्या है खास
Aug 24, 2022, 21:08 PM IST
Latest mobile in india मोबाइल खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है 200MP कैमरे वाला Motorola का शानदार फोन , इस फोन का काफी दिनों से लोग इंतजार कर रहे थें , तो लिजिए आपका इंतजार खत्म हो गया. मोटो का यह फोन भारत में Motorola Edge 30 Ultra के नाम से एंट्री करेगा. कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल और फ्लिपकार्ट पर Edge सीरीज के एक नए फोन के लॉन्च को टीज करना भी शुरू कर दिया है. भारत में जल्द लॉन्च होगा 200MP कैमरे वाला Motorola का दमदार फोन. जानें क्या है खास ,Moto X30 Pro में 6.73 इंच का फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है.