Mouni Roy: टीवी की `नागिन` ने अपने नए रूप से मचाया धमाल, डांस देखकर कहेंगे अरे वाह
May 09, 2024, 20:51 PM IST
Mouni Roy: टीवी जगत पर 'नागिन' (Nagin) सिरियल से हर दिल में पहचान बनाने वाली मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपना लुक बदला तो लोग हैरान रह गए. इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की गई वीडियो में आप देख सकते हैं कि मौनी रॉय (Mouni Roy Video) ने बालों को छोटा कर लिया है. मौनी रॉय का नया लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. देखिए वीडियो-