Mouni Roy: चांद सितारे लपेट कर मौनी रॉय ने दिखाए ऐसे जलवे कि लोग विक्की कौशल बनने को तैयार हो गए
Sep 10, 2023, 19:11 PM IST
Mouni Roy Video: तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाउंगा (Tere Vaaste) ये गाना (Zara Hatke zara Bachke) तो आपने सुना ही होगा. गाने में विक्की कौशल (Vickey Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) थे. इस गाने ने सबको अपना दिवाना बना लिया था. कुछ ऐसे ही दिवाना मौनी रॉय (Mouni Roy) की इन अदाओं ने बना लिया है. मौनी रॉय ने सेक्विन मिडी ड्रेस में तस्वीरें शेयर की. देखिए वीडियो-