Snake Video: बच्चों को बचाने जहरीले नाग से भिड़ गई चुहिया, सांप की पूंछ पकड़कर जो किया हैरान कर देगा

Sat, 25 May 2024-1:31 pm,

Snake Video: पाली जिला (Pali News) मुख्यालय पर नगर परिषद के पास पाली पिपलेश्वर बाबा रामदेव जी (Baba Ramdev Temple) के मंदिर के पास एक चुहिया अपने बच्चों को बचाने के लिए सांप से भिड़ (Snake Vs Rat) गया. अपनी जान की परवाह किये बगैर एक मां की ममता जाग उठी और जहरीले नाग को अपने बच्चों तक पहुंचने से पहले ही नाग पर टूट पड़ी और हमला कर दिया. चूहीया ने उसे बार-बार बिल में नहीं घुसे इसलिए उसकी पूंछ पकड़ कर खींचती रही, हमला करती रही. इस नजारे को कमरे में कैद किया स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर जगदीश माली चाय वाले ने. मां की ममता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link