श्रीगंगानगर रायसिंहनगर में स्कूल क्रमोन्नत करने को लेकर आंदोलन Rajasthan News
Jul 11, 2022, 15:56 PM IST
Sriganganagar के #Raisinghnagar के चक ततारसर 50 एनपी में स्कूल क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर आंदोलन
रायसिंहनगर के चक ततारसर 50 एनपी सरकारी स्कूल को क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर 1 सप्ताह से स्कूल की तालाबंदी जारी है... ग्रामीण स्कूल के बाहर अनशन पर बैठे हैं.... आज विधायक बलबीर सिंह लूथरा और कामरेड श्योपत राम मेघवाल भी धरनास्थल पहुंचे... और ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन दिया.... लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग उनके स्कूल को क्रमोन्नत नहीं कर रहा है... जिसके चलते गांव के बच्चे परेशान हैं... ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शिक्षा विभाग ने उनकी मांग नहीं मानी तो वो आंदोलन को तेज करेंगे... आपको बता दें कि शिक्षा विभाग स्कूल के क्रमोन्नत करने की मांग को जायज मान रहा है.. और स्कूल को क्रमोन्नत करने की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है