Urfi Javed: इस बार फैशन के चक्कर में उर्फी जावेद का हो गया मोये मोये
Dec 07, 2023, 17:12 PM IST
Urfi Javed: मोये मोये इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इंस्टा रील पर ये छाया हुआ है. इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए उर्फी जावेद ने भी रील इंस्टाग्राम पर शेयर की. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावदे ने जो ड्रेस पहनी है उसमें उसके हाथ ढ़के हुए हैं. उर्फी का ये अतरंगी फैशन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. देखिए वीडियो-