मिस्टर इंडिया बना बाइक चालक वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने
Jul 17, 2022, 15:48 PM IST
सोशल मीडिया पर ये बाइक का वीडियो जिसपर कोई चालत नहीं है वो धमाल मचा रहा है , इंटरनेट में अक्सर ऐसे वीडियोज वायरल (Viral) होते रहते हैं, जो अक्सर चौंका देते है , हमें हैरान कर देते हैं ... हाल ही में वायरल इस वीडियो में एक शख्स ड्राइविंग सीट (Driving Seat) के पीछे बैठकर बाइक चलाता (Bike Ride) दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर एक मिनट के लिए आप का भी सिर चकरा जाएगा... इस वीडियो को देख ऐसा लग रहा है मानो बाइक को कोई भूत चला रहा है , जिसे देख लोगों हैरान है