Dhoni Video: `देसी बॉयज` के गाने पर धोनी ने किया ऐसा डांस, डोल गया पूरा इंटरनेट
Oct 01, 2023, 11:18 AM IST
MS Dhoni Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Dhone Video) की कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर आती है तो तुरंत वायरल हो जाती है. हाल ही में धोनी का नया लुक वायरल (Dhone New Look) हुआ था. अब धोनी का डांस (Dhoni Dance) वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि धोनी बॉलीवुड फिल्म ‘देसी ब्वॉयज’ के सुपरहिट गाने ‘झक मार के’ पर थिरक रहे हैं. वहीं सामने पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) भी नजर आ रही हैं और ऐसा लगता है कि उनके कहने पर ही धोनी ये डांस कर रहे हैं. बता दें कि एमएस धोनी के नेतृत्व में ही भारतीय टीम ने तीनों आईसीसी टूर्नामेंट टूर्नामेंट्स ( 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी) अपने नाम किये थे.