Mumal Meher Vial Video : बकरियां चराने वाली 15 साल की लड़की क्रिकेट के मैदान में गेंदबाजों के छुड़ा रही है छक्के, देखिए ये वीडियो
Feb 15, 2023, 15:40 PM IST
Mumal Mehar News: राजस्थान के बाड़मेर में रेतीले धोरों की धरती का टैलेंट सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है. 15 साल कि मूमल मेहर रेलीली पिच पर जोरदार चौके-छक्के लगा रही है. वीडियो में लड़की लड़को की गैंद बाजी पर शानदार छक्के लगा रही है. इस दौरान केन्दीय मंत्री कैलाश चौधरी सहित कई नेताओं ने बच्ची की तारीफ की और वीडियो शेयर किया है. इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मूमल की मदत के लिए आगे आए और लड़की तक किक्रेट की किट पहुंचाई.