Jaipur News: एक्शन में नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रुक्मिणी रियाड़, डोर टू डोर जाकर सफाई की लोगों से ली जानकारी
Jan 29, 2024, 19:10 PM IST
Jaipur latest News: नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रुक्मिणी रियाड़ ( Rukmini Riyad ) एक्शन में हैं. विद्याधर नगर जोन का निरीक्षण ( Inspection of Vidyadhar Nagar Zone ) करने पहुंची. गंदगी और सड़क पर विचरण कर रहे गौवंश को देखकर नाराज हुई. VD जोन मुकेश मूड और पशु प्रबंधन DC हरेंद्र सिंह ( Animal Management DC Harendra Singh ) को तलब किया. डोर टू डोर जाकर सफाई की लोगों से जानकारी ली. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-