Jaipur News : नगर निगम ग्रेटर मेयर डॉ.सौम्या गुर्जर ने मनाया जन्मदिन, मोतीडूंगरी गणेशजी में की पूजा
Jan 08, 2023, 20:24 PM IST
Jaipur News : नगर निगम ग्रेटर मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर (Dr. Somya Gurjar) ने जन्मदिन के अवसर पर गौशाला में गौमाता की पूजा करके चारा खिलाया. उसके बाद मेयर सौम्या गुर्जर (Jaipur Mayor) ने प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी गणेश (Moti Dungri Ganesh Mandir) मंदिर में भगवान श्रीगणेशजी का आशीर्वाद लिया. आराध्य गोविंददेवजी (Govinddevji Mandir) मंदिर में राजभोग झांकी में राधा-गोविंदजी का दर्शन किये. ताडकेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया. आवास पर भी दिनभर जन्मदिन के अवसर पर पार्षद और कार्यकर्ता बधाई देने पहुंचे.