श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर में नगरपालिका का चला बुलडोजर, देखिए वीडियो

Aug 01, 2023, 11:49 AM IST

Sriganganagar News: श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर में अलसुबह चला नगरपालिका का पीला पंजा चला है. अचानक हुई कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया. नई धानमंडी मार्ग पर नाला निर्माण के बीच में आ रही दुकानों पर कार्रवाई हुई है. JCB की सहायता से नगरपालिका अतिक्रमण तोड़ रही है. न.पा EO, तहसीलदार, SHO सहित पुलिस प्रशासन व नगरपालिका का जाब्ता मौजूद है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link