सिद्धू मूसेवाला की हत्या का राजस्थान से सम्बंध, एक के बाद एक खुल रहें मर्डर के पन्ने
May 30, 2022, 14:25 PM IST
सिंगर मूसेवाला की हत्याकाण्ड ने सनसनी मचा दी है. पंजाब के दिलों पर राज करने वाले सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पूरा देश हैरान है , मूसेवाला पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर बादमाशों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया... सिंगर मूसेवाला की हत्या कई सवाल खड़े कर रही है , वहीं मूसेवाल की हत्या के कुछ देर बाद आई एक फेसबुक पोस्ट से देश में हलचल मच गई , आपको बता दें हत्या के कुछ देर बाद गैंगस्टर गोल्डी बरार ने इस मर्डर की जिम्मेदारी ली , इसकी जानकरी उन्होंने खुद दी है , वहीं अब इस मर्डर के बारे में यह भी कयास लगाया जा रहा है कि यह हत्या बदले के लिए की गई है