Video : रमजान के पाक महीने में मुस्लिम महिला ने भगवान कृष्ण की शान में गाया गान, वायरल हो रहा Video
Mar 30, 2023, 18:28 PM IST
Muslim Woman Sings Kanhaiya: भगवान कृष्ण के लिए प्रसिद्ध कव्वाली 'कन्हैया, याद है कुछ भी हमारी' गाने को पाकिस्तान कि एक महिला ने रमजान के पाक महिने एक वीडियो वायरल हो रहा है. वजीहा अतहर नकवी नाम की मुस्लिम महिला ने नवाब सादिक जंग बहादुर फिल्म का प्रसिद्ध गाना 'कन्हैया' गाते हुए अपना एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया. वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है और लोग इससे प्रेरित हो रहे हैं. वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही तूफान ला दिया. आप भी देखें