Sun Halo : सूर्य के चारों ओर दिखा रहस्यमयी इंद्रधनुषी गोला, हेलो इफेक्ट की तस्वीरें हुई वायरल
Apr 29, 2023, 01:48 AM IST
Sun Halo, Paryagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक खगोलिया घटना देखने को मिली. यह घटना तकरीबन 12 बजे आसमान में दिखाई दी. जिसके तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. प्रयागराज और उसके आस-पास के इलाकों में सूरज के चारों तरफ इंद्रधनुष का घेरा नजर आया. इसे सोलर हालो या फिर सन रिंग कहते हैं. इस तरह का गोल इंद्रधनुष तब बनता है. जब सूरज के आसपास बादल होते हैं. इसमें बर्फ की बूंदे भी होती हैं. जिनसे रिफ्लेक्ट होकर किरणें जमीन पर आती हैं. देखिए वीडियो-