जयपुर में नाग-नागिन का डांस देख लोग हुए रोमांचित
Jun 07, 2023, 02:04 AM IST
जयपुर के आमेर में उस व्कत लोग हैरान रह गए जब बिना बीन पर ही ये जोड़े आपस में लिपटे हुए रोमांस कर रहे थे. नाग नागिन के जोड़े की अठखेलियां देख लोगों के कदम ठहर गए. ये जोड़े 10 मिनट तक अठखेलियां करता रहा, लोग वीडियो बनाने में मशगूल रहे.