ज्योति मिर्धा सर मुंडवा लेगी अगर... नागौर प्रत्याशी ने बेनीवाल को भरी सभा में दिया चैलेंज
Apr 07, 2024, 16:56 PM IST
Jyoti Mirdha Viral Video नागौर लोकसभा चुनाव में चुनावी सभा के दौरान ज्योति मिर्धा ने दिया बड़ा बयान. हनुमान बेनीवाल पर ज्योति मिर्धा ने कसा तंज. हनुमान बेनीवाल ने कहा था ज्योति मिर्धा लोकसभा सभा में तीन बार ही हुई उपस्थित. इसी को लेकर ज्योति मिर्धा ने ईनाणा गांव में कहा हनुमान बेनीवाल और मेरे लोकसभा में उपस्थिति देख ले ,किसकी ज्यादा है . अगर हनुमान बेनीवाल की मेरे से ज्यादा लोकसभा में उपस्थित होती है तो मैं ईनाणा गांव के मंच पर सर मुंडवा लूंगी ,और अगर मेरी उपस्थिति हनुमान बेनीवाल से ज्यादा हुई तो हनुमान बेनीवाल अपना सर और दाढी इस मंच पर मुंडवाए. ज्योति मिर्धा ने कहा हनुमान बेनीवाल लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. देखिए वीडियो-