Nagaur Chunav Result 2023: नागौर से ज्योति मिर्धा को करना पड़ा हार का सामना, देखें वीडियो
Dec 03, 2023, 17:55 PM IST
Nagaur Vidhan Sabha Chunav Result 2023: नागौर ( Nagaur ) से ज्योति मिर्धा हार गई हैं. ज्योति मिर्धा ( Jyoti Mirdha ) को नागौर से हार का सामना करना पड़ा. मिर्धा परिवार की दिग्गज नेता हार गई हैं. कांग्रेस ( Congress ) छोड़कर भाजपा ( BJP ) में शामिल हुई थीं. और भाजपा में आकर टिकट मिला और हार का सामना करना पड़ा. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-