Nagaur Lok Sabha: क्या हनुमान की `उड़ान` रोक पाएंगी ज्योति? जानिए नागौर का सब तिया पांचा
Apr 09, 2024, 22:12 PM IST
Nagaur Lok Sabha constituency: नागौर लोकसभा सीट इस साल की सबसे हॉट सीटों में से एक है. एक तरफ मिर्धा परिवार की बेटी ज्योति मिर्धा है. तो दुसरी तरफ हनुमान बेनीवाल. कमाल की बात तो ये कि ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस का साथ छोड़ा तो बेनीवाल कांग्रेस के साथ हो गए. INDI अलायंस के गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में यहां का मुकाबला दिलचस्प हो गया है. देखिए नागौर का राजनीतिक इतिहास. देखिए वीडियो-