Nagaur Lok Sabha Election Seat का दंगल, ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल को बताया `हन्नु भाई एलएलबी` वाले
Apr 08, 2024, 14:20 PM IST
Rajasthan, Nagaur Lok Sabha Election Seat: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों में मतदान होने वाला है, नागौर लोकसभा सीट पर सभी की नजर टिकी हुई है क्योंकी बीजेपी की ओर से ज्योति मिर्धा और कांग्रेस की ओर से RLP के हनुमान बेनीवाल मैदान में हैं, इस सियासी तनातनी में ज्योति मिर्धा का तीखा बयान वायरल हो रहा है, ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल को बताया 'हन्नु भाई एलएलबी' वाले , देखें वीडियो